वसुंधरा राजे के बयान पर कांग्रेस का समर्थन, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अफसरशाही को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में दिए गए इस बयान को लेकर अब कांग्रेस भी खुलकर समर्थन में उतर आई है।
राजस्थान की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अफसरशाही को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में दिए गए इस बयान को लेकर अब कांग्रेस भी खुलकर समर्थन में उतर आई है। राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह ने वसुंधरा राजे के बयान को सही ठहराते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा तंज कसा है।
सारिका सिंह ने कहा कि राजस्थान में सरकार पर पूरी तरह ब्यूरोक्रेसी हावी है और यही बात कांग्रेस लंबे समय से उठाती आ रही है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे का बयान उसी सच्चाई की पुष्टि करता है, जिसे आज खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी स्वीकार करने को मजबूर हो गए हैं।
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से हालात ऐसे हैं कि न तो बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनवाई हो रही है और न ही चुने हुए जनप्रतिनिधियों की। अफसरशाही के हावी होने के कारण सरकार जनता की समस्याओं के समाधान में विफल साबित हो रही है।
सारिका सिंह ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पीड़ा उनके बयान से साफ झलकती है। उन्होंने खुले मंच से यह बात कही कि यदि अधिकारी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के फोन तक नहीं उठा रहे हैं, तो यह सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को बीजेपी सरकार की अंदरूनी विफलता करार दिया है।

