वसुंधरा राजे के बेहद करीबी रहे भाजपा नेता शिवराम कुशवाहा का निधन
राजस्थान की राजनीति में धौलपुर के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा का सोमवार तड़के जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
जयपुर। राजस्थान की राजनीति में धौलपुर के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा का सोमवार तड़के जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज जयपुर में चल रहा था।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सबसे करीबी और विश्वसनीय नेताओं में शुमार शिवराम कुशवाहा को वर्ष 1998 में स्वयं वसुंधरा राजे ने धौलपुर विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट दिलवाया था। उस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और तत्कालीन मंत्री बनवारी लाल शर्मा को भारी मतों से हराकर सबको चौंका दिया था।
सादगी, स्वच्छ छवि और जमीन से जुड़े नेता के रूप में पहचाने जाने वाले कुशवाहा धौलपुर ही नहीं, पूरे राजस्थान में कुशवाहा समाज के सबसे बड़े और सम्मानित नेता माने जाते थे। उनकी मृत्यु से धौलपुर की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है।
निधन की खबर फैलते ही उनके पैतृक गांव भिलगमा (धौलपुर) में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटने लगी है। अंतिम संस्कार आज शाम उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर है। भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आमजन उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

