राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत, अब मनरेगा से खेतों में बनेंगे टांके
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान के आर्थिक, ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
जयपुर। राजस्थान के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर सहमति बनाई है। अब मनरेगा के तहत किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए टांके (वाटर टैंक) बनाए जा सकेंगे, जिससे जल संरक्षण और सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पहल से सूखा प्रभावित और जल-संकट वाले इलाकों में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। खेतों में टांके बनने से फसल उत्पादन में वृद्धि होगी और जल स्तर में सुधार आएगा।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य की ‘धन-धान्य योजना’ को और विस्तार देने का प्रस्ताव रखा। केंद्र ने इस योजना के तहत 8 नए जिलों को जोड़ने की स्वीकृति दे दी है। इससे राज्य के अधिक किसान लाभान्वित होंगे और कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान को सिंचाई, बीज, खाद और बाजार की पूरी सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि केंद्र के सहयोग से राजस्थान को आत्मनिर्भर कृषि राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

