अलवर में दिल दहला देने वाली वारदात, दहेज के लिए गर्भवती बहू को पीटा, गर्भ में ही बच्चे की मौत
राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती बहू को बेरहमी से पीटा गया, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती बहू को बेरहमी से पीटा गया, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना अलवर शहर के निकटवर्ती इलाके की है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो सास, ससुर और पति ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा, जिसके चलते गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।
मोटरसाइकिल, नकद और जेवरात मिला था पहले
हरसहाय मीणा के अनुसार, उनकी बेटी की शादी वर्ष 2023 में बिगोता निवासी सर्वेश मीणा पुत्र लहरीप्रसाद मीणा से हुई थी। शादी के समय उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार, एक मोटरसाइकिल, 1 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष की ओर से लगातार अधिक दहेज की मांग और ताने दिए जाते रहे।
आरोपियों की तलाश जारी
टहला थाना पुलिस ने पीड़ित पिता हरसहाय मीणा की रिपोर्ट पर आरोपी सर्वेश मीणा, लहरीप्रसाद मीणा, नर्बदा देवी और राहुल मीणा के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और गर्भपात कराने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल पीड़िता का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

