तीन विधायकों के स्टिंग पर CM भजनलाल शर्मा सख्त: जनता की गाढ़ी कमाई का एक पैसा भी नहीं खाने देंगे

राजस्थान में विधायक निधि (MLA फंड) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई है।

तीन विधायकों के स्टिंग पर CM भजनलाल शर्मा सख्त: जनता की गाढ़ी कमाई का एक पैसा भी नहीं खाने देंगे

जयपुर। राजस्थान में विधायक निधि (MLA फंड) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई है। दैनिक भास्कर के स्टिंग में खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर विकास कार्यों की अनुशंसा के बदले 40% तक कमीशन मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं।

स्टिंग में भाजपा विधायक डांगा ने 50 लाख के काम के लिए 40% कमीशन की बात कही, जबकि कांग्रेस विधायक अनीता जाटव ने 50 हजार रुपये लेकर 80 लाख के काम की अनुशंसा पत्र दे दिया। निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पति ने भी 40 लाख की डील फाइनल की।

इस मामले पर रविवार सुबह जयपुर के ऐतिहासिक जल महल की पाल पर राज्य स्तरीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा, "जनता की गाढ़ी कमाई का एक भी पैसा खाने नहीं दिया जाएगा। जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।"

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प दोहराते हुए कहा, "ना खाऊंगा, न खाने दूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि साफ-सफाई और ईमानदारी सुशासन की बुनियाद हैं। राज्य सरकार स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह स्टिंग ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।