विधायक निधि स्टिंग मामला, बीजेपी ने विधायक रेवंतराम डांगा को जारी किया कारण बताओ नोटिस
विधायक निधि के बदले कमीशन मांगने से जुड़े स्टिंग मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अनुशासन समिति ने खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जयपुर। विधायक निधि के बदले कमीशन मांगने से जुड़े स्टिंग मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अनुशासन समिति ने खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने विधायक से 20 दिनों के भीतर लिखित रूप में अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, अनुशासन समिति ने यह नोटिस विधायक पर लगाए गए आरोपों और सामने आए वीडियो साक्ष्यों को गंभीर मानते हुए जारी किया है। इस कार्रवाई को पार्टी के भीतर अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बनाई थी सदाचार समिति
इससे पहले राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायक निधि से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए सदाचार समिति का गठन किया था। यह समिति खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत से पूछताछ कर चुकी है। समिति की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।
स्टिंग ऑपरेशन से हुआ भ्रष्टाचार का खुलासा
यह पूरा मामला एक प्रमुख राष्ट्रीय अखबार द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद सामने आया। गुप्त कैमरे से की गई रिकॉर्डिंग में विधायक निधि के खर्च में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप उजागर हुए हैं। स्टिंग में तीनों विधायकों पर निधि के पत्र जारी करने के बदले कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है, जिससे राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया।
स्टिंग पर रेवंतराम डांगा की सफाई
स्टिंग वीडियो वायरल होने के बाद खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि समाचार पत्र द्वारा किया गया स्टिंग निराधार, गलत और तथ्यहीन है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि संबंधित व्यक्ति उनके पास पहले भी चार बार आ चुका था और बार-बार स्वीकृति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहा था। विधायक का दावा है कि पूरे मामले को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
फिलहाल, बीजेपी की अनुशासन समिति के नोटिस और सदाचार समिति की जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

