राजस्थान मंत्री का तंज, घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटेंगे, कांग्रेस की दिल्ली महारैली होगी फ्लॉप

राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली प्रस्तावित महारैली पर करारा हमला बोला है।

राजस्थान मंत्री का तंज, घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटेंगे, कांग्रेस की दिल्ली महारैली होगी फ्लॉप

जयपुर। राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली प्रस्तावित महारैली पर करारा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि वोटर लिस्ट से सभी घुसपैठियों के नाम हटाए जाएंगे और कांग्रेस का “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान पूरी तरह असफल साबित होगा।

“जनता नहीं जाएगी, रैली फ्लॉप हो जाएगी”

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में जोगाराम पटेल ने कहा:

“वोटर लिस्ट का समय-समय पर गहन रिव्यू होता रहता है। जो भारतीय नागरिक हैं, उनके नाम जोड़े जाएंगे और जो घुसपैठिए हैं, अवैध रूप से नाम डलवाए हुए हैं, उनके नाम हटाए जाएंगे।”

“कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। उनकी दिल्ली वाली महारैली में जनता नहीं पहुंचेगी, यह आंदोलन पूरी तरह फ्लॉप हो जाएगा।”

कांग्रेस का दावा: राजस्थान से 50 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे

दूसरी ओर कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी का दावा है कि अकेले राजस्थान से 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

जिला और विधानसभा स्तर पर समन्वयक नियुक्त

बसों-ट्रेनों की व्यवस्था अंतिम चरण में

के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन ने तैयारियों की तारीफ की

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग जानबूझकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर लाखों मतदाताओं के नाम काट रहे हैं।

राजस्थान में SIR प्रक्रिया लगभग पूरी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक:

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का दूसरा चरण पूरा होने की कगार पर

99.6% फॉर्म वितरण और 99.64% डिजिटाइजेशन हो चुका

मृतक, डुप्लीकेट, शिफ्ट हुए और अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाए गए

नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े गए

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अतिरिक्त बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने को कहा है ताकि फील्ड वेरिफिकेशन और मजबूत हो।

राजनीतिक गलियारे में अब सबकी नजरें 14 दिसंबर की दिल्ली रैली पर टिकी हैं – क्या कांग्रेस भीड़ जुटा पाएगी या जोगाराम पटेल का दावा सही साबित होगा?