बेटे को पड़े थे दो अटैक, फिर भी खुद 180 KM कार चलाकर पहुंचा जयपुर, अब विधायक पिता को आया अटैक
राजस्थान के भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली को दिल का दौरा पड़ने के बाद जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम उनके स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली को दिल का दौरा पड़ने के बाद जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम उनके स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
चौंकाने वाली बात यह है कि ठीक दो महीने पहले 14 अक्टूबर को उनके बेटे विजेंद्र कोली (42) को भी गंभीर हार्ट अटैक आया था। उस समय विजेंद्र को रात में दो बार अटैक पड़ा, फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए भरतपुर से जयपुर तक करीब 180 किलोमीटर की दूरी खुद कार ड्राइव करके पूरी की। गनमैन साथ होने के बावजूद उन्होंने किसी और से गाड़ी नहीं चलवाई।
विधायक बहादुर सिंह कोली ने खुद मीडिया को बताया था कि दौसा पार करते ही विजेंद्र की हालत बहुत बिगड़ गई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे गाड़ी चलाते रहे। जयपुर पहुंचते-पहुंचते उन्हें दो हार्ट अटैक हो चुके थे और हृदय में गंभीर ब्लॉकेज मिला। डॉक्टरों ने तुरंत एंजियोप्लास्टी कर उनकी जान बचाई।
अब पिता बहादुर सिंह कोली को भी हार्ट अटैक आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। एक ही परिवार पर दो महीने के अंदर दो गंभीर हार्ट अटैक की घटनाएं क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा झटका हैं। विधायक का SMS अस्पताल के कार्डियक विभाग में इलाज चल रहा है और डॉक्टर्स की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

