भारत-पाक सीमा पर पहली बार तैनात हुई ड्रोन आर्मी, अभ्यास ‘त्रिशूल’ में दिखाई ताकत

भारत-पाक सीमा पर पहली बार भारतीय सेना की ड्रोन आर्मी को तैनात किया गया है। यह ऐतिहासिक तैनाती सेना के प्रतिष्ठित युद्धाभ्यास ‘त्रिशूल’ के दौरान की गई, जिसमें ड्रोन ने आसमान से छोटे बम दागकर लक्ष्यों को सटीकता से ध्वस्त किया।

भारत-पाक सीमा पर पहली बार तैनात हुई ड्रोन आर्मी, अभ्यास ‘त्रिशूल’ में दिखाई ताकत

जैसलमेर। भारत-पाक सीमा पर पहली बार भारतीय सेना की ड्रोन आर्मी को तैनात किया गया है। यह ऐतिहासिक तैनाती सेना के प्रतिष्ठित युद्धाभ्यास ‘त्रिशूल’ के दौरान की गई, जिसमें ड्रोन ने आसमान से छोटे बम दागकर लक्ष्यों को सटीकता से ध्वस्त किया। इस अभ्यास ने भविष्य की सीमात्मक युद्ध क्षमता की नई तस्वीर पेश की है।

मेक-इन-इंडिया ड्रोन की ताकत

यह पूरी तरह स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित ड्रोन सिस्टम है, जिसे दक्षिणी कमान ने विकसित किया है। कमान ने हाल ही में एक ‘ड्रोन-हब’ स्थापित किया है, जहां बड़े पैमाने पर ड्रोन के निर्माण और परीक्षण का काम चल रहा है। इस परियोजना में EME कोर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर) और MSME सेक्टर (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) प्रमुख साझेदार हैं।

 तीन मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे ड्रोन

  1. निगरानी (Surveillance): सीमा क्षेत्रों में दुश्मन की गतिविधियों पर सतत नजर।
  2. प्रिसीजन स्ट्राइक (Precision Strike): सटीक लक्ष्य भेदन क्षमता के साथ छोटे बमों से वार।
  3. इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (Electronic Warfare): दुश्मन के संचार और सेंसर सिस्टम को बाधित करना।

इन तीनों भूमिकाओं के साथ यह ड्रोन आर्मी सीमा पर तैनात जवानों को अतिरिक्त “आंख और ताकत” देगी।

 ‘हर फौजी के पास चील जैसी नजर’

सेना का नया नारा — हर फौजी के पास चील जैसी नजर होगी” — इस अभियान का प्रतीक बन गया है। अभ्यास ‘त्रिशूल’ के दौरान ड्रोन की सटीकता, उड़ान क्षमता और फ्लेक्सिबिलिटी की जांच की गई। सेना के मुताबिक, परिणाम आशाजनक रहे और निर्धारित सभी मानकों पर खरे उतरे।

 आत्मनिर्भर भारत की तकनीकी कड़ी मजबूत

यह पहल प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन को नई दिशा देती है। ड्रोन निर्माण में शामिल MSME इकाइयों को अब रक्षा क्षेत्र से नए अवसर और प्रोत्साहन मिल रहे हैं। दक्षिणी कमान लगातार नई साझेदारियों और अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाकर देश की रक्षा क्षमता को और मजबूत कर रही है।