कजाकिस्तान से लाए गए राहुल का SMS अस्पताल में निधन, जिंदगी की जंग हार गया
कजाकिस्तान से इलाज के लिए जयपुर लाए गए शाहपुरा के नया बास निवासी राहुल ने आखिरकार जिंदगी की जंग हार दी। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में देर रात राहुल ने मेडिकल ICU में अंतिम सांस ली।
जयपुर। कजाकिस्तान से इलाज के लिए जयपुर लाए गए शाहपुरा के नया बास निवासी राहुल ने आखिरकार जिंदगी की जंग हार दी। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में देर रात राहुल ने मेडिकल ICU में अंतिम सांस ली। राहुल को कजाकिस्तान से एयर एम्बुलेंस के जरिए दीपावली के दिन जयपुर लाया गया था। अस्पताल प्रशासन की ओर से गठित विशेष मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन हाई डोज दवाइयों और लगातार उपचार के बावजूद ब्रेन में कोई रिस्पॉन्स नहीं दिख रहा था।
SMS अस्पताल प्रशासन ने की पुष्टि
SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने राहुल के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राहुल की हालत लंबे समय से नाजुक बनी हुई थी। मेडिकल ICU में सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही थी, लेकिन मरीज का न्यूरोलॉजिकल रिस्पॉन्स पूरी तरह बंद था। प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी और अधीक्षक डॉ. जोशी के निर्देशन में अस्पताल प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया, परंतु अंततः राहुल को बचाया नहीं जा सका।
कजाकिस्तान से जयपुर तक का सफर
दीपावली के दिन राहुल को विशेष एयर एम्बुलेंस से कजाकिस्तान से जयपुर लाया गया था। विदेश में उपचार के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार ने भारतीय दूतावास और सरकार की मदद से उसे भारत लाने की व्यवस्था करवाई थी।
जयपुर पहुंचने के बाद राहुल को सीधे SMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था।
कोई न्यूरोलॉजिकल रिस्पॉन्स नहीं
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बीते दो हफ्तों से राहुल के ब्रेन में कोई गतिविधि नहीं दिख रही थी। चिकित्सकों ने हाई डोज मेडिकेशन, लाइफ सपोर्ट और इमरजेंसी थेरपी जैसे सभी विकल्प अपनाए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं आया।

