मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर सर्किल में की मॉर्निंग वॉक, फिट इंडिया-फिट राजस्थान का दिया संदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सुबह जयपुर के प्रसिद्ध जवाहर सर्किल पार्क में मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने पार्क में टहल रहे आमजन से आत्मीय संवाद किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को आगे बढ़ाते हुए ‘फिट इंडिया-फिट राजस्थान’ के संकल्प को दोहराया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर सर्किल में की मॉर्निंग वॉक, फिट इंडिया-फिट राजस्थान का दिया संदेश

 जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सुबह जयपुर के प्रसिद्ध जवाहर सर्किल पार्क में मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने पार्क में टहल रहे आमजन से आत्मीय संवाद किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को आगे बढ़ाते हुए ‘फिट इंडिया-फिट राजस्थान’ के संकल्प को दोहराया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और योग को दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही सशक्त राष्ट्र की नींव है।

मॉर्निंग वॉक के बाद श्री शर्मा जवाहर सर्किल स्थित प्राचीन मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने पार्क में मौजूद लोगों के साथ जूस पीते हुए अनौपचारिक बातचीत की।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके दिखाए समता-समर्पण के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।