DGP राजीव कुमार शर्मा ने VC से की तैयारियों की समीक्षा, पारदर्शिता व अभ्यर्थियों की सुरक्षा पर दिया जोर
जयपुर। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (DGP) श्री राजीव कुमार शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के भर्ती प्रभारी अधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक लिया और सख्त निर्देश दिए कि भर्ती पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
DGP ने कहा कि अभ्यर्थियों को भर्ती की हर स्टेज (दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल आदि) की पहले से स्पष्ट ब्रीफिंग दी जाए ताकि किसी तरह का कन्फ्यूजन न रहे। साथ ही मेडिकल जांच के दौरान पूरी मेडिकल टीम आवश्यक उपकरणों और दवाइयों के साथ मौजूद रहे। किसी भी आपात स्वास्थ्य स्थिति में तुरंत इलाज हो सके, इसके लिए पूरी तैयारी रखने के आदेश दिए।
महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश देते हुए DGP ने कहा कि मेडिकल परीक्षण के समय महिला चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। अभ्यर्थियों को तनावमुक्त और सुरक्षित वातावरण मिले, इस पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
वीसी में पुलिस मुख्यालय से ADG (भर्ती) विपीन पांडे, ADG रूपिंदर सिंह, IG एस. परिमला, IG प्रफुल्ल कुमार, SP (आसूचना) सतवीर सिंह, SP शांतनु कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि सभी जिलों के SP व भर्ती प्रभारी ऑनलाइन जुड़े।

