राजस्थान में भीषण हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी बस, 3 की मौत, 10 झुलसे
राजस्थान में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के पास मजदूरों से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। करंट दौड़ने के कारण बस में भीषण आग लग गई।
जयपुर। जयपुर में एक भीषण हादसा हुआ, दरअसल मंगलवार को एक बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। बस में करंट आ गया, जिसके बाद आग लग गई। हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 3 लोगों की मौत हो गई, 10 मजदूर झुलस गए। बस में कई गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें भी विस्फोट हुआ है। मामला जयपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके का है। इनमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 5 मजदूरों की हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत जयपुर रेफर किया गया है।

यूपी के मजदूर, ईंट भट्टे पर आई थी बस
जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी यह बस उत्तर प्रदेश से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी। रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

बरेली के रहने वाले थे सभी मजदूर
मनोहरपुर हादसे पर शाहपुरा थाना अधिकारी हेमराज ने NDTV राजस्थान को बताया, 'मामले में अभी 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गंभीर हालत में दो को जयपुर SMS रेफर किया है। वहीं चार का शाहपुरा में अस्पताल में इलाज जारी है, 11 हजार KV करंट तार टूटने से यह हादसा हुआ है। सभी मजदूर यूपी के बरेली के रहने वाले थे, मनोहरपुर में भट्टी का कम करते थे।

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एडमिट घायल
बस हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में टीम को अलर्ट रखा गया है। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी मौके पर पहुंचे। अभी 3 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। जिला पुलिस की विशेष टीम और सिविल डिफेंस की टीम भी रवाना हो गई हैं।

