भारत पेट्रोलियम के डीजल टैंकर में शराब तस्करी का खुलासा, राजस्थान पंजाब सीमा पर बड़ी कार्रवाई

राजस्थान–पंजाब सीमा पर शराब तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर जिले की पतली चेक पोस्ट पर पुलिस ने भारत पेट्रोलियम के नाम से चल रहे एक डीजल टैंकर को जब्त किया है।

भारत पेट्रोलियम के डीजल टैंकर में शराब तस्करी का खुलासा, राजस्थान पंजाब सीमा पर बड़ी कार्रवाई

श्रीगंगानगर। राजस्थान–पंजाब सीमा पर शराब तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर जिले की पतली चेक पोस्ट पर पुलिस ने भारत पेट्रोलियम के नाम से चल रहे एक डीजल टैंकर को जब्त किया है, जिसमें डीजल की जगह सैकड़ों पेटी अवैध शराब भरी हुई थी। इस कार्रवाई से तस्करी के संगठित नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है।

पुलिस के अनुसार, नियमित चेकिंग के दौरान टैंकर की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब टैंकर को रोककर गहन तलाशी ली गई तो उसमें डीजल के बजाय शराब की पेटियां मिलीं। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।

पंजाब से गुजरात भेजी जा रही थी शराब

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह टैंकर पंजाब से शराब लेकर चला था, जिसे राजस्थान के रास्ते गुजरात सप्लाई किया जाना था। तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए भारत पेट्रोलियम के डीजल टैंकर का इस्तेमाल किया, ताकि चेक पोस्ट पर शक न हो।

जांच में जुटी पुलिस

टैंकर जब्त करने के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि

टैंकर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है,

भारत पेट्रोलियम से जुड़ी अनुमति और दस्तावेज कितने वैध हैं,

और इस तस्करी रैकेट में कितने लोग शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

यह मामला न सिर्फ शराब तस्करी बल्कि सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के वाहनों के दुरुपयोग को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।