राजस्थान में MPLADS स्कीम पर सियासी घमासान, बीजेपी–कांग्रेस आमने-सामने

राजस्थान में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस के तीन सांसदों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने सांसद कोष की राशि दूसरे राज्यों में खर्च की है।

राजस्थान में MPLADS स्कीम पर सियासी घमासान, बीजेपी–कांग्रेस आमने-सामने

राजस्थान में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस के तीन सांसदों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने सांसद कोष की राशि दूसरे राज्यों में खर्च की है, जिससे प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं।

क्या है पूरा विवाद?

सोमवार 5 जनवरी को बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आरोप लगाया कि राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों ने MPLADS की राशि राजस्थान की बजाय हरियाणा में खर्च की है। जिन सांसदों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें—

संजना जाटव (भरतपुर)

राहुल कस्वां (चूरू)

बृजेंद्र सिंह ओला (झुंझुनूं)

के नाम शामिल हैं।

अमित मालवीय का दावा है कि इन सांसदों ने अपने सांसद कोष से दूसरे राज्य में विकास कार्यों के लिए राशि दी, जो नियमों और जनभावनाओं के खिलाफ है।

बीजेपी सरकार ने आरोपों को बताया सही

इस मामले में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी बयान देते हुए आरोपों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसदों ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए हरियाणा में कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सिंह सुरजेवाला की विधानसभा सीट कैथल में अपने सांसद कोष की राशि खर्च की है।

बीजेपी का कहना है कि राजस्थान की जनता के पैसे को राजनीतिक हित साधने के लिए दूसरे राज्य में भेजा गया।

क्या है MPLADS योजना?

MPLADS यानी Member of Parliament Local Area Development Scheme केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत—

प्रत्येक सांसद को अपने लोकसभा/राज्यसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए निश्चित राशि मिलती है।

इस राशि का उपयोग सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक भवन जैसे स्थानीय विकास कार्यों में किया जाता है।

सामान्यतः यह राशि सांसद के निर्वाचन क्षेत्र या उससे जुड़े हितों के लिए खर्च की जाती है।

क्यों छिड़ा विवाद?

विवाद की मुख्य वजह यह है कि—

आरोप है कि राजस्थान के सांसदों की MPLADS राशि राजस्थान के बाहर खर्च की गई।

बीजेपी इसे जनता के साथ धोखा और नियमों की भावना के खिलाफ बता रही है।

वहीं कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है।

हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस पूरे मामले पर जवाब और सफाई आना अभी बाकी है, लेकिन फिलहाल MPLADS को लेकर राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है।