पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला के खिलाफ प्रदर्शन, मुख्य बाजार में निकाली प्रतीकात्मक शव यात्रा

राजस्थान के दौसा जिले के महवा कस्बे में आज उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बड़ी संख्या में लोगों ने महवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला के खिलाफ प्रदर्शन, मुख्य बाजार में निकाली प्रतीकात्मक शव यात्रा

 राजस्थान के दौसा जिले के महवा कस्बे में आज उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बड़ी संख्या में लोगों ने महवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार से होकर प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और हुडला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।

यह विरोध प्रदर्शन पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला के हालिया बयान को लेकर किया गया। दरअसल, हुडला ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि किरोड़ी लाल मीणा के करीबी कुछ प्रॉपर्टी डीलर सड़कों की सरकारी जमीन को दुकानों के नाम पर बेच रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि वे इस तरह की गतिविधियों का लगातार विरोध कर रहे हैं।

हुडला ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया था कि श्मशान घाट की जमीन से अवैध रूप से रास्ता निकालने की कोशिश की गई, जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया। इसके अलावा उन्होंने गलत तरीके से आवासीय प्लॉट काटे जाने के मामलों पर भी आपत्ति जताने की बात कही थी।

इन आरोपों से नाराज लोगों ने महवा में प्रदर्शन करते हुए हुडला के बयान को भ्रामक बताते हुए विरोध जताया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। फिलहाल पूरे मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।