SI भर्ती पेपर लीक 2021, SOG का एक और बड़ा एक्शन, जालोर निवासी सेकंड ग्रेड टीचर गिरफ्तार

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक और डमी कैंडिडेट रैकेट में विशेष अनुसंधान समूह (SOG) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। SOG ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में जालोर निवासी सेकंड ग्रेड शिक्षक सुनील को गिरफ्तार किया है।

SI भर्ती पेपर लीक 2021, SOG का एक और बड़ा एक्शन, जालोर निवासी सेकंड ग्रेड टीचर गिरफ्तार

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक और डमी कैंडिडेट रैकेट में विशेष अनुसंधान समूह (SOG) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। SOG ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में जालोर निवासी सेकंड ग्रेड शिक्षक सुनील को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है, जहां उसने डमी कैंडिडेट उपलब्ध कराने के बदले मोटी रकम वसूली थी।

300 से ज्यादा गिरफ्तारियां, नेटवर्क अब भी जांच के घेरे में

SOG अधिकारियों के अनुसार, SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में अब तक 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि यह केवल एक-दो लोगों की करतूत नहीं, बल्कि व्यापक और संगठित गिरोह का काम है, जो वर्षों से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को निशाना बना रहा था।

डमी कैंडिडेट बैठाकर कराया गया चयन

जांच में सामने आया है कि चयनित अभ्यर्थी डालूराम मीणा की जगह हरसनराम देवासी को परीक्षा में डमी कैंडिडेट के तौर पर बैठाया गया। पहचान बदलकर परीक्षा दिलवाई गई और बाद में धोखाधड़ी के जरिए उसका अंतिम चयन कराया गया। इस पूरे खेल में कई बिचौलियों और शिक्षकों की भूमिका सामने आ चुकी है।

जयपुर में दर्ज है मामला

इस फर्जीवाड़े से जुड़ा मामला जयपुर में दर्ज है, जहां से SOG पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ रही है। जांच एजेंसी का कहना है कि आरोपी सुनील से पूछताछ में और भी नाम सामने आने की संभावना है और आने वाले दिनों में इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

भर्ती व्यवस्था पर फिर खड़े हुए सवाल

SI भर्ती पेपर लीक प्रकरण ने एक बार फिर राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और जांच एजेंसियां अब इस तरह के घोटालों पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कर रही हैं।