परिवहन विभाग ने शुरू किया “नो लगेज अभियान”, सुरक्षा के लिए 20 उड़नदस्ते तैनात
राजधानी जयपुर में अब बसों की छत पर सामान ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से “नो लगेज अभियान की शुरुआत की है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में अब बसों की छत पर सामान ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से “नो लगेज अभियान की शुरुआत की है। नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित बस को मौके पर ही सीज़ कर दिया जाएगा।
आरटीओ क्षेत्र में हादसे के बाद सख्त हुआ विभाग
यह निर्णय उस बड़े हादसे के बाद लिया गया है जो कल आरटीओ सेकंड क्षेत्र में हुआ था।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। जांच में पाया गया कि बस की छत पर भारी सामान रखा था, जिसके चलते हादसे की गंभीरता बढ़ गई। इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने तय किया कि अब किसी भी बस को छत पर लगेज रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

20 फ्लाइंग स्क्वॉड करेंगे निगरानी
आरटीओ प्रथम जयपुर की ओर से शहर में 20 उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं। इन टीमों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई बस छत पर सामान लेकर जाती पाई गई, तो बस को मौके पर ही सीज़ किया जाए। विभाग ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ ओवरलोडिंग से होने वाले हादसों को रोकने के लिए जरूरी है।
लगातार नियम उल्लंघन पर बढ़ी सख्ती
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बार-बार चेतावनी और चालान के बावजूद कई बस संचालक नियमों की अनदेखी कर रहे थे। अब “नो लगेज अभियान” के जरिए ऐसे नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने साफ कहा कि अब किसी भी स्थिति में बस की छत पर सामान या माल रखने की अनुमति नहीं होगी।
यात्रियों से की अपील
विभाग ने आम यात्रियों से भी अपील की है कि वे ऐसी बसों में सफर न करें जिनकी छत पर सामान या लगेज रखा गया हो। यदि कोई बस ऐसा करती है तो यात्री आरटीओ हेल्पलाइन या परिवहन विभाग को तुरंत सूचना दें। विभाग का लक्ष्य है कि जयपुर शहर में सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

